माँ की ममता पर लगी लांछन, एक माँ ने अपने दो बच्चों को बड़ी बेरहमी से क़त्ल किया ||

5 Min Read

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज मैं आपलोगों के समछ Jodhpur Murder का एक ऐसा न्यूज़ लेकर आया हूँ जिसे जानकार आपकी रोंगटे खड़ी हो जाएँगी |

आज मैं इस Article में आपलोगों को Jodhpur में हुवे एक ऐसी Murder के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे सुनकर आपको सबसे बड़ा झटका लगेगा |

Jodhpur Murder :

यह घटना है जोधपुर के बालेश्वर थाना क्षेत्र के आगोलाई के टीकमगढ़ की, जहा एक माँ ने अपने दो मासूम बच्चों को घर के बाहर बनी पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला| जोधपुर ग्रामीण पुलिस धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक माँ ने अपने दो बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला| उसके पति ने इस मामले के प्रति अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया | फिर ग्रामीण पुलिस देर न करते हुवे जल्दी ही आरोपी को हिरासत में ले लिया |
इस खौफनाक क़त्ल को एक माँ कैसे अंजाम दे सकती है ये जानकार गांव के लोगों को बहुत बड़ा झटका लगा | जो माँ अपने बच्चों के लिए किसी से भी लड़ सकती है , उससे एक पल के लिए दूर नहीं रह सकती उसने अपने बच्चों को इतनी निर्दयी होकर कैसे क़त्ल कर सकती है |

Jodhpur Murder Case : जोधपुर ग्रामीण पुलिस महिला से पूछताछ करते हुवे जानकारी हासिल की | पूछताछ के दौरान महिला ने अपने दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डालने का अपना जुर्म कबूल किया | जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस आरोपी महिला के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध सम्बन्ध थे और इनके इस अवैध सम्बन्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था | जब पति को अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो का पता चला तो वो आगबबूला हो गए और नाराजगी जताई | इतना सब होने के बाद दोनों पति-पत्नी में कलेश शुरू हो गए , इनका सम्बन्ध पूरी तरह से ख़राब होने लगे , रोज-रोज दोनों में झगडे होने लगे| समाज में भी महिला को लोग रोज ताने सुनने को मिलते थे, इन तानों से परेशान होकर महिला ने सबसे पहले अपने दोनों बच्चों (7 वर्षीय पुत्री पूजा तथा 5 वर्षीय पुत्र महिपाल) को घर के बाहर बनी पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला|

ये भी पढ़े –

11 मई को National Technology Day क्यों मनाया जाता है ? जाने इसकी पूरी कहानी ||

पुलिस की नई तकनीक: बाइक चोरी का तुरंत लगेगा पता ||

12th वालो के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी; मिलेंगे 36000 हजार रुपये !! (Apply Now)

“प्याज-टमाटर का व्यापार करके खड़ा किया 200 करोड़ का बिजनेस, Moomba ने नई तकनीक से दिखाई अपनी काबिलियत”

दरअसल इस घटना के बारे में तब पता चला जब बुधवार शाम को उसका पति बाबूलाल काम करके घर आया और अपने दोनों बच्चों को ढूंढ़ने लगा| जब उसने अपनी पत्नी से बच्चों के बारे में पूछा तो पत्नी ने बताया की वो लोग सो रहे हैं, पति को यकीं नहीं हुआ तो कमरे में जाकर ब्लैंकेट हटाकर देखा तो बच्चे नज़र नहीं आए| उसने अपने बच्चों को ढूंढ़ने निकल पड़ा, पुरे गांव में ढूंढा लेकिन नहीं मिले| फिर उसने अपने घर के बाहर बनी पानी की टंकी में देखा तो उसके दिल काँप उठे , उसके दोनों बच्चों की लाश उसमे थे | इसके बारे में उसने अपनी नजदीकी क्षेत्र के थाना में सूचित किया और अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया|

जोधपुर ग्रामीण पुलिस एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई तथा लाश को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया|
इन दोनों मासूम बच्चों के शव को देखकर पुरे गांव में रोदन का कोहराम मच गया|

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version